यात्री प्रतीक्षालय बना पशु प्रतीक्षालय

यात्री प्रतीक्षालय बना पशु प्रतीक्षालय
बैतूल जिले की चिचोली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आलमगढ़ में पटेल दाने में बना यात्री प्रतीक्षालय में कुछ आ सामाजिक तत्वों द्वारा अपने पशुओं को बांधकर उसे पशु प्रतिछायले बना दिया गया है
सवाल यह उठता है कि इस यात्री प्रति छाले की देखरेख कौन करेगा। जो भी विभाग के अंतर्गत यहां यात्री प्रतीक्षालय आता है उनसे अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द कार्रवाई करें और उसे यात्री प्रतीक्षालय को स्वस्थ और सुंदर बनाएं

Leave a Comment