खबर सहारनपुर नगर निगम से जुड़ी हुई
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने बूढ़ी माई के पास स्मार्ट सिटी से डाली गहरी सीवर लाइन की सफाई,उसके दबे सीवर ढक्कन,स्मार्ट सिटी से इस्लामिया बॉयज स्कूल के सामने बनी सीसी सड़क को 7 महीने में ही टूटने,इसको ठीक करवाने,आनंद नगर पार्क में नलकूप के पुराने कमरे को हटवाने,जिससे पार्क में पाथ बन सके,सराय शाहजी,सराय हिसामुद्दीन,शाहनूरजी में टूटे सीवर ढक्कन लगवाने,खराब सोडियम, EESL की लाइट्स को ठीक करवाने को नगर आयुक्त को सौंपा पत्र बोले नगर आयुक्त जल्द होंगे सभी काम..
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने नगर आयुक्त संजय चौहान से मुलाकात कर नगर और वार्ड की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को पत्र सौंपा,पार्षद मंसूर बदर ने नगर आयुक्त को बताया कि आनंद नगर पार्क में पूर्व में नलकूप का पुराना कमरा बना हैं वर्तमान में नया कमरा बन चुका हैं इस पुराने कमरे की वजह से पार्क का पाथ बन नहीं पा रहा हैं इसको अविलंब तुड़वा कर इसपर लगे विद्युत मीटर हटवाए जाए,साथ ही बूढ़ी माई के पास स्मार्ट सिटी ने गहरी सीवर लाइन डाली थी,जो मिट्टी से भर गई हैं और इसके ढक्कन भी सड़क में दब गए हैं पुलिया का स्लैब बनना है ये काम स्लैब बनने से पहले हो जाए,स्मार्ट सिटी ने इस्लामिया बॉयज के सामने का Rcc मार्ग बनाया है जो 7 महीने में ही टूट गया है इसको ठीक करवाया जाए,पार्षद मंसूर बदर ने सराय शाहजी,सराय हिसामुद्दीन,पुल कंबोज,सराय फैज अली,गणपत सराय के टूटे सीवर ढक्कन और खराब सोडियम/EECl की लाइट्स को ठीक करवाने की भी बात की पत्र सौंपा पार्षद मंसूर बदर ने कड़कड़ाती ठंड में सार्वजनिक जगहों पर अलाव को व्यवस्था के लिए भी मांग पत्र सौंपा नगर आयुक्त संजय चौहान ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही सारे काम शुरू होंगे इस मौके पर पार्षद जफर अंसारी, इज़हार मंसूरी,समीर अंसारी,आसिफ अंसारी,गुलजेब खान,डॉक्टर मंसूर मौजूद रहे!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़