खबर सहारनपुर के थानों से
थाना देहात कोतवाली,थाना फतेहपुर,थाना नानौता,थाना कुतुबशेर,थाना रामपुर मनिहारान,थाना गंगौह एवम थाना नकुड प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम की स्मेक तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,10,15 ग्राम अवैध स्मेक के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम पर चाकू धारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,नाजायज चाकू के साथ हुआ गिरफ्तार
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम को भी मिली 3 मामलों में बड़ी सफलता
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा दुष्कर्म का आरोपी,पोक्सो एक्ट के तहत भी हुई कार्रवाई
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम की चरस तस्कर एवम शराब माफिया पर पर बडी कार्रवाई,170 ग्राम अवैध चरस व 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ 2 नशा कारोबारी गिरफ्तार
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम ने भी पकड़ा सट्टेबाज,मय सट्टा पर्ची व नकदी हुई बरामद
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ शराब तस्कर गिरफतार
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने 14 पेटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार,शराब तस्कर
इंस्पेक्टर संजीव कुमार की पुलिस टीम की गांजा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,1685 ग्राम अवैध गांजे के साथ नशा कारोबारी गिरफ्तार
थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा तमंचा धारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद
थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराध करने वालों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
बड़े से बड़े अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी। के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान रेडियंस एकेडमी के सामने से,पहले भी 2 बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका एक नशा कारोबारी रागिब पुत्र रियाज अहमद निवासी गुलदस्ता कालोनी को 10,15 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पकड़े गए इस नशा तस्कर द्वारा पुलिस टीम को चकमा देकर भागने का भी प्रयास किया,लेकिन मजबूती के साथ घेराबंदी करती पुलिस टीम ने इस नशा कारोबारी को भागने नहीं दिया तथा गिरफ्तार कर लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी। के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक ऐसे चाकू धारी बदमाश इरशाद पुत्र अनवर निवासी ग्राम रसूलपुर को पकड़ा,जो भोले भाले लोगों को चाकू दिखाकर उनमें दहशत का माहौल उत्पन्न किए हुए था।जिसके पास से नाजायज चाकू भी बरामद कर लिया गया है।इसके अतिरिक्त थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान बडकला से एक ऐसे वहशी दरिंदे निखिल पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम बडकला को पकडा,जिसने एक नाबालिग लड़की के साथ गाली ग्लोच करते हुए जबरदस्ती रेप किया और फरार हो गया,जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।जिस पर पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।जबकि थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सौरभ यादव व महिला उपनिरीक्षक माधुरी शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव गंगाली स्थित आम के बाग के पास से एक बड़े नशा कारोबारी शाकिर पुत्र मेहताब निवासी ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल को 170 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस नशा तस्कर की गिरफ्तारी में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का भी सामना करना पड़ा।इसके अलावा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोनू राणा एवम महिला उपनिरीक्षक सुमन ने अपने सहयोगी दल के साथ चेकिंग के दौरान ग्राम गंदेवडा से चौकी चमारीखेडा की और जाने वाले कच्चे रास्ते स्थित बिजली घर के पास से एक शराब माफिया इमरान पुत्र अख्तर निवासी कस्बा देवबंद को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रोड स्थित मधुसूदन फेक्ट्री के पास से एक सट्टेबाज शमशाद पुत्र नसीर निवासी कस्बा नानौता को सट्टेबाजी करते हुए सट्टा पर्ची एवम 560 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान रेलवे अंडरपास के पास से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर नशा तस्कर फहीम पुत्र आजाद निवासी जयमल कालोनी,62 फुटा रोड को 10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस शराब तस्कर की पुलिस को काफी समय से तलाश थी,जिसे आज पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।जबकि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चंद ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव मनानी स्थित रविदास मंदिर के पास से एक बड़े शराब तस्कर सोनू पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम मनानी को बेइंतहा 14 पेटी अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर संजीव कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम चुन्हैटी फाटक चौकी प्रभारी विजय सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बड़े नशा कारोबारी फैजान उर्फ फेजू पुत्र इदरीश निवासी ग्राम लंढौरा गुर्जर को 1685 ग्राम नाजायज गांजे के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह शातिर नशा तस्कर पहले भी जेल जा चुका है।इसके अलावा थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान लखनोती रोड बाग के पास से एक तमंचा धारी बदमाश बिलाल पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बुढ़नपुर को एक नाजायज देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विशेश्वर दयाल शर्मा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक शातिर वारंटी बालेन्द्र पुत्र दयालाराम उर्फ दल्लाराम निवासी करनाल हरियाणा को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़