महापौर खेल महोत्सव के अंतर्गत राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन आज से
ग्वालियर दिनांक 01 जनवरी 2025 – महापौर खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 02 जनवरी से 4 जनवरी 2025 तक फूलबाग स्थित मैदान पर कराई जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 जनवरी 2025 को प्रातः 11ः30 बजे महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष श्री हरिपाल, उपनेता सत्तापक्ष श्री मंगल भैया योगेन्द्र सहित एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगणों द्वारा किया जाएगा।
उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता की समस्त तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न आवास स्थलों पर जैसे जेसी मिल्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, एकलव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गालव गेस्ट हाउस, चंदवाड़ी, जैन छात्रावास, आदि तथा ऑफिशियल हेतु होटल, गेस्ट हाउस आदि आरक्षित किए गए है। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 840 खिलाड़ी भाग लेंगे।
सूचना क्र./09/