वाराणसी में चोरी की 13 बाइकों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, इन स्थानों पर घूमकर वारदात को देते थे अंजाम
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली नए साल के पहले दिन वाराणसी की कैंट पुलिस व सर्विलांस सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों के साथ चोरी की कुल 13 बाइक बरामद की गई है। चोरों के पास से बरामद दो पहिया वाहनों में कैंट के चार, मंडुआडीह के दो, रोहनियां व जैतपुरा थाने के एक- एक वाहन शामिल हैं।जबकि अन्य की जांच की जा रही है।
यह है मामला
कैंट पुलिस के अनुसार 1 जनवरी को नए साल पर शांति व्यवस्था हेतु भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने के लिए नदेसर, छोटी कटिंग में हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घराबंदी कर एक जगह खड़ी तीन मोटरसाइकिल के पास से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए लोगों में सोनू राजभर व संदीप यादव निवासी कापरेटिव कमौली, चौबेपुर हैं। दोनों के निशानदेही पर मौके पर एक झाड़ी से पुलिस टीम ने अन्य चोरी की वाहनों को भी बरामद किया। ये सभी वाहन बिक्री के लिए रखे गए थे।
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शादी, विवाह, होटल, रेलवे स्टेशन, मेला आदि में घूमने जाते हैं। वहां से मौका देख कर दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं और उसे बेचते हैं।