आगर में किराना दुकान के सामने लगी बाइक में आग

आगर में किराना दुकान के सामने लगी बाइक में आग

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील के आगर में मोहन साहू किराना दुकान के सामने लगी बाइक में आग करीब 6 बजे की घटना बताई जा रही हैं मोटर साइकल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई मौजूदा लोगों ने आग पर काबू पाया जिससे कोई जन हानि नहीं हुई मौके से बाइक सवार फरार हो गया जिससे सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार मोहन साहू ने बताया कि अचानक बाइक में आग लगी जिससे दुकान का कुछ सामान भी जल गया और थोड़ी सी आग की लपटे दुकान के अंदर आने लगी जिससे मैने हाथ से बुझाया जिससे थोड़ा सा हाथ में जल गया बाकी कोई जनहानि नहीं

Leave a Comment