आदिवासी खरवार समाज की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे :सांसद छोटेलाल खरवार

आदिवासी खरवार समाज की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे :सांसद छोटेलाल खरवार

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय

सोनभद्र। गुरुवार देर शाम को रावटसगंज विकासखंड के लोढ़ी खरवार भवन में
विधायक स्वर्गीय हरिप्रसाद उर्फ गमरी खरवार की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन- त्रिपुरारी गोड ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता-पूर्व विधायक गामड़ी खरवार की पत्नी कलावती देवी खरवार ने किया
कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के रूप में रावटसगंज लोकसभा के लोकप्रिय सांसद छोटेलाल खरवार उपस्थित थे तथा विशिष्ट अतीथि के रूप में अनुसूचित जात अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष की जीत सिंह खरवार उपस्थित थे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक हरिप्रसाद उर्फ घमड़ी खरवार को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तथा आदिवासी खरवार समाज की आर्थिक दशा सामाजिक दशा तथा राजनीतिक दशा कैसे सुधारे इस पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार रखें
कार्यक्रम में मुख्य अतीथि के रूप में उपस्थित सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा की आदिवासी खरवार समाज की लड़ाई हम सड़क से सदन तक लड़ेंगे जो उनके हक हुकुम के खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबाने का काम भी करेंगे उन्होंने भरोसा दिलाया कि चाहे बना अधिकार का पट्टा हो चाहे जंगल विभाग के लोगों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न का मामला हो चाहे पुलिसिया उत्पीड़न हो सबसे निजात दिलाने का काम करेंगे
जल्द ही सदन में जनपद सोनभद्र में हो रहे आदिवासियों के साथ भेदभाव की जानकारी देश के प्रधानमंत्री को देंगे और उनके सर्वांगीण विकास के लिए हम कटिबंध हैं
सांसद ने सरकार की गतिविधियों पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने बताया लोधी ग्राम पंचायत में जहां पूर्व विधायक जी की मूर्ति लगी है वहां खरवार भवन बना है जिनको समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जबरदस्ती कब्जा करके कोचिंग चलाया जा रहा है जिससे आदिवासी समाज को अपने कार्यक्रम करने में परेशानी हो रही है जबकि समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उक्त भवन को केवल एक महीने के लिए कोचिंग चलाने के लिए मांगा गया था मगर उसे भवन को खाली करने को समाज कल्याण अधिकारी तैयार नहीं है इससे यह साफ जाहिर होता है कि आदिवासियों के प्रति उनकी मनसा ठीक नहीं है
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्न वक्ताओं ने अपने विचार रखें-त्रिपुरारी गोड, शिवनारायण खरवार, अमर सिंह खरवार, प्रेमलाल खरवार, विद्या खरवार, विकास खरवार, बिंदु खरवार, राजमणि खरवार, राम लखन खरवार, संभल उर्फ पुजारी खरवार, विजय खरवार, समेत दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार रखें।

Leave a Comment