छात्राओं ने आचार्य सूर्य लाल मिश्र की पेंटिंग बना कर की भेंट
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
विगत कई वर्षों से चले आ रहे रामचरितमानस में कथा वाचक हुए प्रसन्न
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के पीथा गांव निवासी अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्रा की दो बेटियों ने मानस में चौपाई पाठ करने आए हुए आचार्य सूर्य लाल मिश्र का पेंटिंग बनाकर उन्ही को सौंपा आराध्या व शिवानी ने बताया कि श्री रामचरितमानस नवान्ह पाठ महायज्ञ रॉबर्ट्सगंज में कई वर्षो से हो रहा है और आचार्य सूर्य लाल मिश्र ब्यास रहते है उनकी मनमोहक छवि देखते ही आराध्या व शिवानी ने बताया कि हम दोनों बहने महायज्ञ में आई तो आचार्य जी को देखने के बाद उनका पेंटिंग बनने का ख्याल आया घर जाकर पिता से वार्ता किया तो उन्होंने बताया अच्छी बात है तब हम दोनों बहनें मिलकर पेंटिंग बनाना शुरू किया और महायज्ञ के समापन के दिन पेंटिंग को आचार्य जी को समर्पित किया आचार्य सूर्य लाल मिश्रा ने हम दोनों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि विद्या अतः समुद्र की एक धरोहर है किसी भी क्षेत्र में आप मानव लगन के साथ कार्य करें तो बेहतर सफलता मिलती है मेरे इस चित्र को बनाने वाले दो छात्रों के सुनहरे वह उज्जवल भविष्य काल वह पेंटिंग के दृश्य दर्शाते हैं उनके परिजनों से मिलकर उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन बने को बताया और बेहतर तरीके से छवि को जिला व प्रदेश देश में उजागर करने के लिए प्रेरित किया प्रकृति के धरोहर सौंदर्य संसाधनों के साथ अपने कल का प्रदर्शन करते हुए एक पहचान बनाने को आशीर्वाद दिया।