सदर बाजार धौरहरा शलाम कबाडी मकान के सामने 

सदर बाजार धौरहरा शलाम कबाडी मकान के सामने  पीयूष श्रीवास्तव पूर्व भाजपा अध्यक्ष धौरहरा  के पुत्रो की बाइक रोककर दो बाइक सवार लडको ने जमकर पीटते हुए फरार राहगीर से लेकर दुकान तक दबग बाइक सवारों मनमानी देखते रहे।दबंगों की दबंगई सीसी फुटेज में हुई कैद।किसी ने भी दबंग बाइक सवारों को रोकने हिम्मत नहीं जुटाई।सूत्रों के अनुसार इन दबंगों का पुलिस रिकॉर्ड होना बताया जाता है।भाजपा कार्यकर्ताओं का हाल है आम जन जन मानस का किया होगा पिता की लिखित शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने मात्र १५१ के तहत कार्यवाही कर छोडा।सूत्रों की मानें तो सफेद पोशो नेताओ व कथित पत्रकारो ने दबंगो बचाने में पुलिस से की पैरवी।पीड़ित पिता ने दबंगों की जमानत न करने की उपजिलाधिकारी धौरहरा से लगाई गुहार।

उपजिलाधिकारी धौरहरा से दबंगों की जमानत पर रोक लगाने का जवाब न मिलने मायूस होकर लौटे पीड़ित पिता।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment