नाडोल नवनियुक्त युवा सरंक्षक खेलकूद अध्यक्ष व सयोंजक का माला-साफा पहनाकर भव्य बहुमान किया समाज के लोग

अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा युवा राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारियों किया जोरदार स्वागत

राजस्थान प्रदेश सरंक्षक हंसाराम मारू नाड़ोल, मांगीलाल सोलंकी खरोकड़ा , राजस्थान प्रदेश युवा खेलकूद अध्यक्ष सोहनलाल गौरी बुसी व राजस्थान प्रदेश सयोंजक सुरेश देवड़ा नीपल का सरगरा समाज के पंचों और सरगरा समाज विकास समिति जवाली राजा बली प्रांगण में पूर्व कार्यकरणी पदाधिकारी व सदस्यों ने जोरदार भव्य स्वागत किया गया ।

सरगरा समाज विकास समिति पांच चौताला मंदिर जवाली के अध्यक्ष मदनलाल परमार पादरली अध्यक्षता में राजा बलि मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया समिति में अध्यक्ष साहब मदन जी का इस्तीफा मंजूर किया गया

पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी खरोकड़ा ने अपने कार्यकाल का संपूर्ण हिसाब किताब कैश बुक ऑडिट रिपोर्ट समितिके सामने सौंप दिया आगामी बैठक में अध्यक्ष पूर्व बंशीलाल विंगरला और वर्तमान अध्यक्ष मदनलाल पारदली अपने कार्यकाल का हिसाब किताब रिकॉर्ड देंगे आगामी बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

नए अध्यक्ष के लिए आगामी मीटिंग में नया अध्यक्ष बनाने का निर्णय समिति ने लिया अगली मीटिंग अमावस तारीख 29/1/2025 को रखी गई है ।

 

 

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान

Leave a Comment