नरेश सोनी
हजारीबाग: दिनांक 6 जनवरी 2025को माननीय मंत्री मति दिपीका सिंह पाण्डेय, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार से मिलकर झुमरा से बसरीया भाया देवरिया,कविलाशी, पुनाई पथ के अति शिघ्र पुनः मरम्मती के लिए बिस सुत्री अध्यक्ष दारू शशि मोहन सिंह , पुर्व जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बिरेंद्र कुमार सिंह, बिस सुत्री उपाध्यक्ष कैलाश पति देव ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में माननीय मंत्री महोदया को पथ के निर्माण केलिए ज्ञापन सौंपा माननीय मंत्री महोदया ने यथाशीघ्र पथ का निर्माण कराने का आश्वासन दिया ।