पत्रकार अकरम खान पटेल चिचोली — मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर मे उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे जिसमें महिला बाल विकास स्वस्थ विभाग राजस्व विभाग बिजली विभाग कृषि विभाग पशुपालन विभाग खाद्यान्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे जिसमें पी एच ई विभाग अनुपस्थित रहे जिसमें एक महा से नल जल योजना बंद हैं ग्रामीण जनो में आक्रोश दिखाने को मिला जनपद सदस्य को सुनाया खरिकोटि जनकल्याण शिविर में पंचायत अन्तर्गत 170 आवेदन आयें सब भी का निराकरण पैडीग रहा साथ ही जनता में आक्रोश का मुख्य कारण सचिव विगत छः महीने से अनुपस्थित रहने से ग्राम पंचायत में हितग्राहियों का काम समय पर नहीं होता है साथ ही चार महीने से मृतक दशरथ वरकड़े के परिजनों को सहयात राशि नहीं मिला इस बात को लेकर पूर्व जनपद सदस्य डोमा सिंह कुमरे ने लिपिका अधिकारी धुर्वे जी को अवगत कराया जिसमें तत्काल निराकरण कर मृतक दशरथ एवं बाला वरकड़े के परिजनों को पांच-पांच हजार की मदद राशि सरपंच श्रीमती सुलन्ती परतें जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता करोचे एवं पूर्व जनपद सदस्य डोमा सिंह कुमरे के द्वारा वितरण की गई
जनता के द्वारा बार-बार सचिव की मांग उठाई जा रहा है था साथ सांसद निधि का चौपाल दो साल से स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बनाया जा रहा है लेकिन चौपाल की भूमि पूजन सरपंच सचिव के द्वारा दो बार कर दिया है समय पर आमजानत का निराकरण नहीं होने से पंचायत से आमजन का लगाव कम हो रहा है
शिविर में उपस्थित सरपंच श्रीमती सुलन्ती परतें जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमलता करोचे डोमा सिंह कुमरे पंच श्रीमती रामरती उइके तारावती चन्देलकर सकुनलताला वरकड़े मुलिया वरकड़े मुन्ना उइके सुरजलाल सलामे विकास खण्ड से विभाग संबंधी अधिकारी रोजगार सहायक रतिराम पन्द्राम मोबिलाइजर पालवंती धुर्वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं गांव के प्रमुख नागरिक मौजूद थे