गत वर्ष की भाँति इस वर्ष (आज) एसोसिएशन ऑफ इन्डियन मैन्युफैक्चरर्स (AIM) बिजनौर चैप्टर द्वारा कृषक वाहनों पर Reflectors लगवाये गए

इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ मयंक यादव की रिपोर्ट

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजीव वाजपेयी जी अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) बिजनौर उपस्थित रहे।
गत वर्ष भी AIM बिजनौर चैप्टर ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे जिले( बिजनौर के साथ साथ नजीबाबाद, नगीना, चाँदपुर, धामपुर और गंज) मे एक ही दिन एक ही समय पर यह अभियान चलाया था।
AIM सदस्यों ने समाज हित के इस सेवा कार्य में पूर्ण समर्पण भाव से बढ़चढ़ कर इस अभियान को सफल बनाया था।
इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन अभिषेक गोयल, अमित अग्रवाल,रजनीश अग्रवाल(व्यापार मंडल) बी. एस. राजपूत, के. के. अग्रवाल, सौरभ माथुर, सत्येंद्र चौधरी, सुमित अग्रवाल, नीरज शर्मा, राहुल चौधरी, अनिल खन्ना, अनुज गोयल, राजकुमार, संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment