नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
विश्व हिंदू परिषद का धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य चल रहा है। धर्म रक्षा एवं धर्म जागरण के निमित्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वर्ष में केवल एक बार पूरे विश्व में एक साथ धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाता है जिसके अंतर्गत आज सर्व हिंदू समाज के साथ समाज सेवी एवं व्यापारियों से आर्थिक सहयोग लिया गया l धर्म रक्षा निधि का उपयोग विश्व हिंदू परिषद अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पों में करता है। उक्त अभियान में सहयोग हेतु इटारसी नगर में प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख आदरणीय शिवजी राठौर भाईसाहब के नेतृत्व में जिला समिति एवं नगर समिति के माध्यम से चलाए गए संग्रह अभियान में प्रमुख रूप से जिला मंत्री चेतन सिंह जी राजपूत, मातृशक्ति जिला संयोजिका दीदी तरुणा सोनी, विहिप नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर संयोजिका दीदी अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते आदि का सहयोग रहा।