आरोपी को फांसी एवं आरोपी के घर में बुल्डोजर चलाने की रखी मांग

लोकेशन:-पन्ना एमपी
ब्यूरो रिपोर्ट:-कमला कान्त मिश्रा

जनवरी को पन्ना जिले के सलेहा थाना अन्तर्गत आरोपी रामेश्वरी पांडे ने 7 वर्षकी मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किया था जिसका आक्रोश जिले में बढ़ता जा रहा है। सात जनवरी मंगलवार को सलेहा कस्बा के
विष्णु मानिकपुर के अंबेडकर पार्क में हजारों कि संख्या में महिलाओं सहित बहुजन समाज पार्टी के लोग एवं समाज सेवी एकत्रित हुए यहां से आरोपी के विरूद्ध फांसी की कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन शुरू किया गया सलेहा कस्बा के मुख्य मार्गों पर हजारों लोगों ने विशाल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया इस दौरान दुष्कर्म के आरोपी का पुतला दहन किया। रैली ने कस्बा सलेहा के नया स्टैंड पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया आरोपी कै फांसी की मांग और घर में बुल्डोजर चलाने की मांग का थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन दिया। विरोध प्रदर्शन में हजारों कि संख्या में लोग महिलाओं सहित बहुजन समाज पार्टी एवं जघंन अपराध के विरोध में समाजसेवी सामिल रहे।

Leave a Comment