थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ी लगभग 1 लाख 55 हजार रुपए की अवैध स्मेक

खबर सहारनपुर के नानोता से

 

थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पकड़ी लगभग 1 लाख 55 हजार रुपए की अवैध स्मेक

 

एक बड़ा स्मेक तस्कर पीठ रोड कब्रिस्तान के पास से 77 ग्राम अवैध स्मेक,इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवम एक मोबाइल के साथ घेराबंदी के बाद गिरफ्तार

 

एनडीपीएस एक्ट,गैंगस्टर एक्ट,चोरी,यूपी गुंडा अधिनियम एवम आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य मामलो सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक पंजीकृत मुकदमो में जेल जा चुका है,यह स्मेक तस्कर

 

थानाध्यक्ष सचिन पूनिया इससे पहले भी अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान पकड चुके हैं,करोडो‌ रूपए की अवैध स्मेक

 

 

अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से नशा तस्करी करने वालो की लगातार गिरफ्तारियां कर उनमें खलबली मचाने वाले थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक बार फिर अवैध स्मेक का एक बड़ा जखीरा पकड यह साबित कर दिया,कि यदी पुलिस अपनी आई पर आए,तो क्या कुछ नहीं कर सकती।आपको बता दें,कि थानाध्यक्ष सचिन पूनिया अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह,हेड कांस्टेबल मोहसीन एवम कांस्टेबल सचिन के साथ चेकिंग पर थे,जैसे यह पुलिस टीम चेकिंग करते करते पीठ रोड स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंची,तो यही से गुजर रहा एक बडा नशा कारोबारी इकबाल पुत्र शकूर निवासी मौहल्ला शेखजादगान क़स्बा नानौता चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही कब्रिस्तान की और भागा,पुलिस टीम भी इसका पीछा करते करते कब्रिस्तान में जा घुसी,जहा पर इस नशा तस्कर ने पुलिस टीम को काफी दूर तक दौड़ाया,लेकिन पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और कब्रिस्तान में ही इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।जब पुलिस टीम ने इस नशा कारोबारी की तलाशी ली,तो इसके पास बेइंतहा स्मेक देख थानाध्यक्ष सचिन पूनिया भी हक्के बक्के रह गये।स्मेक का तोल‌ करने पर यह स्मेक 77 ग्राम निकली।जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 55 हजार रूपए बताई गई।जिसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवम मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।और यदी आप भी इस नशा तस्कर के अपराधिक इतिहास के बारे में सूनेंगे,‌तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।आपको बता दें,कि इससे पहले भी सचिन पूनिया करोड़ों रूपए की स्मेक पकड़ चुके

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment