लड़की को बाहर अकेला देखकर अपने कमरे में जबरदस्ती ले जाकर छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की

खबर सहारनपुर के थानों से

 

थाना सरसावा, कोतवाली देहात,थाना तीतरों,थाना सदर बाजार,थाना जनकपुरी,थाना रामपुर मनिहारान,थाना बड़गांव,थाना मण्डी एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई

 

थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी

 

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने एक शराब माफिया को किया गिरफतार,8 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद

 

इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम ने चोरी के मामले एवम आबकारी अधिनियम के शातिर वारंटी को किया गिरफतार

 

थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो को भी मिली 2 बड़ी कामयाबी

 

इंस्पेक्टर को भी मिली जबरदस्त कामयाबी,चोरी की बाईक,आरसी,नम्बर प्लेट एवम नकदी के साथ एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

 

इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम ने चिलकाना बस अड्डे पर बखेड़ा खड़ा करने वाले 5 लोगों का शांतिभंग में किया चालान

 

थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी हुआ गिरफतार,पोक्सो एक्ट में भी कार्रवाई हुई

 

थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाला गिरफतार,नकदी बरामद

 

थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,चोरी के सामान के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार

 

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर कार्रवाई,गिरफ्तार

 

थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम ने भी मारपीट एवम छेड़छाड़ के आरोपी को रामपुर तिराहे से किया गिरफतार

 

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,एक चाकू धारी बदमाश,नाजायज चाकू हुआ बरामद

थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़े नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले,पोक्सो एक्ट भी लगाई गई

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

अपराध की दुनिया के बादशाहों पर अपना जोरदार शिकंजा कसने वाले एवम वारंटी/वांछितो की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान रेलवे अंडरपास के नीचे स्थित गांव सुंआखैडी की और जाने वाले रास्ते से एक बड़े शराब तस्कर पंकज पुत्र राजपाल सैनी निवासी ग्राम अगवानहेडा को 8 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ उस समय पकडा,जब यह शराब तस्कर चेकिंग करती पुलिस टीम को देख उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसे साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान अवैध शराब की बोतलों सहित धर दबोचा।इसके अलावा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के ही कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए चोरी एवम आबकारी अधिनियम के मामले के एक शातिर वारंटी सरवर पुत्र ताहिर निवासी ग्राम हुसैनपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान बेहट रोड से एक वाहन चोर को चोरी की बाईक,आरसी,नम्बर प्लेट एवम 1560 रूपए नकद के साथ उस समय पकड़ा,जब चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देख यह शातिर वाहन चोर अमन पुत्र सलीम निवासी दानिश कालोनी चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही अपनी बाईक पीछे की और मोड़कर भागने लगा,जिसकी पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।इसके अलावा इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने दूसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए 62 फुटा मार्ग स्थित निकट चिलकाना बस अड्डे पर सवारी बैठाने को लेकर टेम्पो चालकों एवम चिलकाना बस यूनियन के मुंशियो द्वारा आपस हुए दंगा फसाद कर क्षेत्र के शांत माहौल में विघ्न डालने वाले 5 लोगों तनवीर पुत्र शफीक, शहजाद पुत्र इनाम व बुरहान पुत्र जफर तीनों ही टेम्पो चालक निवासी ग्राम पठैड थाना चिलकाना एवम ब्रजपाल पुत्र कर्ण सिंह निवासी डूभर किशनपुर थाना चिलकाना व कुलदीप पुत्र मामन निवासी कस्बा व थाना चिलकाना का पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान।जबकि थाना तीतरो प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अय्यूब अली एवम महिला उपनिरीक्षक कंचन ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे वहशी दरिंदे संदीप पुत्र भिसम निवासी ग्राम ककराला को चेकिंग के दौरान सालियर तिराहा से गिरफ्तार किया,जिसने एक लड़की को बाहर अकेला देखकर अपने कमरे में जबरदस्ती ले जाकर छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की कौशिश भी की,जिस मामले पर इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप को गिरफतार कर लिया।जिसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की भी पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान चांदमारी मेदान के पास से एक ऐसे शातिर चोर मंजीत उर्फ कैचुआ पुत्र राकेश निवासी फ्रेंड्स कालोनी थाना देहात कोतवाली को गिरफतार किया,जिसने सावित्री बाई जी की कुटिया के सामने वाले मंदिर के दानपात्र से नकद रूपए चोरी किए थे।जिसके कब्जे से चोरी के 262 रूपए नकद बरामद कर लिए हैं।इसके अतिरिक्त थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की ही पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 2 शातिर चोरों शक्ति पुत्र सूरज पाल व अंकित पुत्र महेन्द्र दोनों ही निवासी पुष्पांजली विहार को लोहे की एंगल एवम पाईप के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जबकि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी ओमवीर पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम खटकाहेडी को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रणपाल सिंह ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने एवम मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अंकित पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर को रामपुर तिराहे से किया गिरफतार।जबकि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान पुराना कलसिया रोड से एक चाकू धारी बदमाश दानिश पुत्र प्रवेश निवासी एकता कालोनी थाना कुतुबशेर को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना देवबंद प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रविन्द्र कसाना एवम महिला उपनिरीक्षक मिथलेश राठौर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने वाले दो वांछित अभियुक्तो नबी हसन पुत्र शकील व दानिश पुत्र इमरान दोनों ही निवासी ग्राम हाशिमपुरा को मण्डी समिति गेट के पास से किया गिरफतार।जिन पर पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की गई।

 

✍️ रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment