बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी मिल कर प्रखंड के स्कूलों का किया निरीक्षण

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

बीडीओ,सीओ एवं थाना प्रभारी मिल कर प्रखंड के स्कूलों का किया निरीक्षण

हजारीबाग/दारू:प्रखंड के झुमरा एवं अन्य गांवों के गैर सरकारी स्कूलों द्वारा सरकारी नियमों का उड़ा रहे धजिया। मिली सूचना अनुसार शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों को दिनांक-07 जनवरी 2025 से दिनांक- 13 जनवरी 2025 तक के लिए कक्पीकर -KG से कक्षा-08 तक की सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था। पर दारू प्रखंड के झुमरा व अन्य गांवों में गैर सरकारी स्कूल सरकारी नियमों का धजिया उड़ा रहे थे। दारू प्रखंड के BDO हारून रशीद , सीओ राम बालक कुमार और दारू थाना प्रभारी सफीक खान तीनों एक साथ स्कूलों में पहुंचे तो अपनी तत्परता दिखाते हुए स्कूल का निरीक्षण करते हुए स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल पहुंचे ओर । सारे रजिस्टर को एक-एक करके चेक किए साथ ही स्कूल प्रबंधक को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर स्कूल चलाया जाये।

Leave a Comment