कौशिक नाग-कोलकाता फर्जी पासपोर्ट धारकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस बांग्लादेशी नागरिकों के लिए नकली कागजात तैयार कर अवैध तरीके से बनवाये गये करीब 73 पासपोर्ट धारकों के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. अब एयरपोर्ट और बंदरगाहों से इन पासपोर्ट धारकों द्वारा सफर करने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि एक साल में इस तरह से 73 फर्जी पासपोर्ट बनाये गये हैं, जिन पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. संबंधित विभाग से उन पासपोर्ट धारकों के बारे में यह जानने की कोशिश की गयी है कि कहीं वे इस पासपोर्ट पर यात्रा तो नहीं किये हैं. जांच अधिकारियों का अनुमान है कि इसके जरिये पासपोर्ट धारकों के लोकेशन का पता चल जायेगा. यह भी जानकारी मिली है कि अवैध पासपोर्ट बनवाने के लिए किराये पर लिये गये बैंक अकाउंट से गिरोह के सदस्यों तक रुपये पहुंचाये जाते थे. बैंक खाता धारकों को उनके अकाउंट के लिए किराये के एवज में मोटी रकम दी जाती थी. एक खाते के माध्यम से 10 से अधिक पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर राशि का भुगतान किया जाता था.