सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024. 25, क्रिकेट मैच में रविवार को विधायक एकादश व जिलाधिकारी एकादश के बीच मैच खेला गया , विधायक एकादशी के कप्तान टॉस जीतकर जिला अधिकारी एकादश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जिलाधिकारी एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 143 रन के का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिलाधिकारी एकादश की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना एक छक्के व 14 चौके की मदद से 44 बाल पर 74 रनों की पारी खेली तो वही उनका साथ देते हुए दीपक तिवारी ( जेई )ने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 18 बाल पे 31 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम का स्कोर 143 रन पर पहुंचाया, विधायक एकादश की तरफ से आनंद चौबे ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट तो वही राम शिंह ने 2 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाए,जवाब में विधायक एकादश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खो कर 134 रन ही बना सकी ,विधायक एकादश की तरफ से राजेश चौबे ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 बाल पे 48 रन तो वहीं नवल वाजपेई ने,2 छक्के और 2 चौके की मदद से 14 बाल पे 23,की पारी खेली फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके,जिलाधिकारी एकादश की तरफ से शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा जी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वही चौकी इंचार्ज रॉबर्ट्सगंज कमल नयन दुबे ने 3 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाकर अपनी टीम जिलाधिकारी एकादश को 9 रन से विजय दिलाई।।
अतः शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाले सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को पुर्व सांसद राज्यसभा रामसकल , व वरिष्ठ नागरिक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय शेखर , व भाजपा जिला अध्यक्ष नन्दलाल के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ,।।