सेवा निर्मित कर्मचारियों ने की बैठक बनाई रणनीति

सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय 

 

सोनभद्र। मासिक मीटिंग के क्रम मे रविवार को सेवा निर्वित कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोo उo प्रo जनपद शाखा सोनभद्र के मासिक मीटिंग जनपद अध्यक्ष सूरज बली सिंह कि अध्यछता मे पुराना चिकित्सालय के सामने श्री राम जानकी मन्दिर के परिसर पर मीटिंग आहूत कि गई जिसमे बिभिन्न विभागों से सेवा निर्वित कार्मिक ने भागी दारी किया मीटिंग मे मुख्य रूप से डाo विक्रमा प्रसाद, ईo राधेश्याम सिंह, ईo ओमकार नाथ सिंह, राम राज राम, नागेश्वर तिवारी, शिवगणेश, रमाशंकर प्रसाद, मोती सिंह, लछमण प्रसाद आदि ने मुख्य रूप से अपना विचार ब्यक्ति किया l मीटिंग मे अधिवेसन के बिंदु पर महा कुम्भ के नहान के तिथि के बाद कोई तिथि फ़रवरी माह के मीटिंग मे कि जाएगीl 1:30 तक मीटिंग संपन्न हुई अंतवमे जनपद अध्यक्ष सूरज बली सिंह द्वारा उपस्थित सदस्यो का आभार ब्यक्त करते हुए सभा समापन कि घोषणा की l

Leave a Comment