पुर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी हत्याकांड मे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन तेज़ 

नरेश सोनी

इंडियन टीवी न्यूज

ब्यूरो हजारीबाग

पुर्व यसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की हत्या हुए कई दिन बीत चुके. पुलिस के अलाधिकारी व एसआईटी के टीम अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाए. मृत अनीता देवी के परिजनों ने लगातार आंदोलन को तेज़ कर हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे. आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेलकेम के नेता गौतम कुमार ने भी आंदोलन को धार देने का ऐलान किया है. हज़ारीबाग समहर्नालय के समीप एक दिवसिये आंदोलन मे गौतम कुमार ने समर्थन देते हुए कहा की जो पदाधिकारी जिला मे ला एंड आर्डर को सम्हालते वे ही अपनी घर मे ही पत्नी की हत्या करवाते तो ऐसे पदाधिकारी राज्य के लिए खतरा है. ऐसे पदाधिकारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के बीच भेज देना चाहिए. ताकि आम जनता के बीच पुलिस पर भरोषा कायम रह सके. गौतम कुमार ने कहा की अगर इस हत्याकांड की जाँच सिआईडी से नहीं हुआ तो परिजनों को न्याय नहीं मिल पायेगा. अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपी को गिरफ्तारी नहीं हुआ तो हज़ारीबाग जिला को पूर्णतः बंद करने का ऐलान किया जायेगा. उसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सीएम आवास का घेराव किया जायेगा. अनीता देवी की हत्यारो को गिरफ्तारी को लेकर कई समाजसेवी, आंदोलनकारी अपना समर्थन दे रहे.

Leave a Comment