तारिक अहमद
बहराइच के मुख्य चौराहे घंटाघर का रोटरी क्लब द्वारा पुनः निर्माण करा कर आज शाम लोकार्पण किया गया। चौक का लोकार्पण एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी,नागपालिका अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल के हाथों किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथियों के द्वारा घंटाघर चौक का लोकार्पण किया गया उसके बाद रोटरी क्लब की तरफ से गरीबों में कम्बल वितरित किए गए। रोटरी क्लब ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। आपको बता दें के घंटाघर चौक का निर्माण 1984 में रोटरी क्लब द्वारा किया गया था जिसका आज पुनः निर्माण करा कर लोकार्पण किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष कंसल,श्यामकरण टेकड़ीवाल, स्वाति कंसल, लता अग्रवाल,रवि कोठारी,सुनील अग्रवाल,कुलभूषण अरोरा,गौरी शंकर भानीरामका, दिनेश मंडोलीवाल,राहुल रॉय, दाऊ जी सोनी सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे