थाना मण्डी पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार कब्ज़े से 100 चरखी प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद.
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे की बिक्री इस्तेमाल की रोकथाम हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है अभियान के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे आज मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग गश्त के दौरान क्षेत्र मे वसन्त पंचमी के अवसर पर प्रतिबन्धित चाइनीज मांझे बिक्री करते हुए 02 स्कूटी सवार अभियुक्तगण 01 फरहान पुत्र अतीक अहमद निवासी सराय मर्दान अली शक्को वाली गली व 02 सुहेल पुत्र अब्दुल हफिज निवासी पुरानी मण्डी सराय हिसामुद्दीन निकट अरोमा डेल स्कूल थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को जे वी जैन कालिज़ से खाताखेडी जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्ज़े से दो प्लास्टिक के कट्टे मे प्रतिबन्धित चाईनीज माँझे की 100 चरखी गिट्टी वजन करीब 49.30 किग्रा बरामद की गई पुलिस ने दोनों अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कल न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़