
खबर सहारनपुर से
गुरु सिंह सभा की नवनियुक्त कमेटी का सम्मान करने पहुंचे सपा विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा
सहारनपुर के इतिहास मे पहली बार दलगत की राजनीति से पूर्ण रुप से हट के सहारनपुर की सर्वोच्च सिख संस्था गुरुद्वारा सिंह सभा एवं सम्भधित तीनो स्कूलों की प्रबंध समिति की चुनाव प्रकिर्या के दौरान इस बार पहली बार जनरल मीटिंग के दौरान सर्वम्मति से पंच प्यारो जथेदार प्रीतम सिंह जी, जथेदार अजीत सिंह जी, जथेदार मेहर सिंह जी, जथेदार मनमीत सिंह जी और जथेदार गगनदीप सिंह जी को यह पावर दे दी गई थी कि बिना इलेक्शन के नियम 16 के अंतर्गत सेलेक्शन प्रकिर्या से पंच प्यारे ही चुनेंगे गुरुद्वारा सिंह सभा औऱ तीनो स्कूलों के पदाधिकारी, इस प्रक्रिया के अंतर्गत पंच प्यारे साहिबानो ने गतरात्रि गुरुद्वारा सिंह सभा के रात्रि के दीवान मे वहाँ मौजूद संगत के सामने अगले तीन वर्षो के लिए सभी पदाधिकारियों की घोषणा करके उनकी लिस्ट नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजसबीर सिंह को अरदास के बाद पंच प्यारो ने जो लिस्ट सौंपी उसके अनुसार चुने हुए पदाधिकारियों मे वहां उस समय मौजूद पदाधिकारियों का सम्मान करने आज प्रसिद्ध समाजसेवी विधानसभा प्रभारी और पार्षद टिंकू अरोड़ा अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे उन्होंने यूथ को जिम्मेदारी मिलने से सारे युवाओं में उत्साह है टिंकू अरोड़ा ने वहां मौजूद पदाधिकारियों मे प्रधान सूजसबीर सिंह, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट प्रभजोत सिंह गोवी,जनरल सेकरेट्री अमनप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह जुनेजा, जूनियर मीत प्रधान परमिंदर सिंह कोहली,एडिशनल जनरल सकतर छवप्रीत सिंह, डिस्पेंन्सरी इंचार्ज एम पी सिंह चावला,अंतरिम कमेटी सदस्य जगमोहन सिंह जी,गुरु नानक बॉयज इंटर कालेज के प्रबंधक जसवंत सिंह बत्रा, गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रबंधक सतवींदर सिंह माकन, गुरु नानक गर्ल्स ईंटर कालेज के स्कूल कमेटी के सदस्य नरेंद्र पाल सिंह सोनू का स्वागत किया इस मौके पर गुरविंदर सिंह बजाज , जीएस बब्बर , रुपिंदर सिंह बजाज ,गगनदीप सिंह
गुरमित सिंह विकी , हरनीत सिंह प्रिंस ,इंद्रपाल सिंह ,रंगदीप सिंह ,सोनू खालसा, साहिब सिंह , शेर सिंह, सेबू सिंह , शुभम वर्मा, रवि यादव मौजूद रहे
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़