संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव
ग्वालियर। 14.01.2025 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई के अवसर पर स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह 11 बजे से ही ग्वालियर जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याओं को सुनने का काम किया जाता है और फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका विधिसम्मत समाधान करने का प्रयास किया जाता है।
आज दिनांक 14.01.2025 को मंगलवार को मकर संक्रांति का त्योहार होने पर भी पुलिस अधीक्षक ग्वालियर जनसुनवाई में सुबह से ही कंट्रोल रूम में बैठकर दूर दराज से आये पीड़ितों को सुनने के लिए बैठ गये। त्योहार ख़ुशियों को बाँटने और दुख को कम करने का दिन होता है इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अपनी टेबल पर तिली के लड्डू व मिठाई रखी थी जो भी फ़रियादी आये सबसे पहले उनका मुँह मीठा करवाया और फिर उनकी समस्याओं को सुनकर चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। आज की जनसुनवाई में जितने भी फ़रियादी आये थे सभी खुश नज़र आ रहे थे। पुलिस की इस पहल का सभी नागरिकों ने जमकर सराहा और त्योहार पर शुभकामनाएं दी। जनसुनवाई में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा ने अपने घर से लाये हुए लड्डुओं से सभी पुलिस अधिकारियों और पत्रकार भाइयों का मुंह मीठा कराया।
इसके अतिरिक्त त्योहार पर पुलिस ने चाइनीज़ माँझा का प्रयोग करने को प्रतिबंधित करने के बाद पालन करने के लिए नागरिकों से अपील की है।