आज बहरोड़ विधायक माननीय बलजीत यादव का नीमराणा थाने पर औचक निरीक्षण

आज बहरोड़ विधायक माननीय बलजीत यादव का नीमराणा थाने पर औचक निरीक्षण।

 धोखाधड़ी के आरोपी बिल्डर को VIP सुविधाएं देने की शिकायत पर पहुंचे थे विधायक 

मौके पर शिकायत सही पाई गई, गिरफ्तार आरोपित के पास से नकदी व अन्य सामान मिला।

 विधायक ने मौके पर ही बुलवाया S. P को और मामले में अधिकारियों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के दिए निर्देश। कहा भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारी ढूंढ ले ठिकाना।

बहरोड ब्युरो चीफ़ : प्रदीप यादव

Leave a Comment