महापौर डॉ सिकरवार ने शिवपुरी लिंक रोड डिवाइडर पर किया पौधारोपण, लिया पौधे संरक्षण का संकल्प

ग्वालियर दिनांक 15 जनवरी 2025 – शिवपुरी लिंक रोड पर लिंक हॉस्पिटल के सामने बनाए गए डिवाइडर पर आज बुधवार को महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार द्वारा पार्षद गणों के साथ पौधारोपण कर 21 पौधे रोपे। इस अवसर उप नेता सत्ता पक्ष श्री मंगल भैया योगेंद्र यादव, मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्री अवधेश कौरव, विनोद यादव माठू ,पार्षद श्री अंकित कटटल, श्री सुरेंद्र साहू, श्री केदार सिंह, श्री प्रमोद खरे, नोडल अधिकारी पार्क श्री कार्तिक पटेल, पार्क पर्यवेक्षक श्री रवि पाराशर सहित अनेक समाजसेवी क्षेत्रीय नागरिक एवं पार्क विभाग व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पौधारोपण के साथ ही उन पर जालियां लगाई गई । जिससे पौधों की सुरक्षा हो सके और पौधों को नियमित पानी देने एवं संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। महापौर डॉ. सिकरवार द्वारा माह में एक दिन पौधारोपण करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बडते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण जरूरी है।  

सूचना क्र./91/

Leave a Comment