नकली डीएपी की बिक्री करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
ग्वालियर 17 जनवरी 2025/ जिले के ग्राम हुकुमगढ़ और सूरजपुर के कृषकों के साथ धोखाधड़ी कर नकली खाद देने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उप संचालक कृषि श्री आर एस शाक्यवार ने बताया कि कुछ कृषकों ने शिकायत की थी कि उर्वा समिति के प्रबंधक राहुल शर्मा और सेल्समैन राधा किशन ने उन्हें नकली डीएपी के बैग दिए है। यह डीएपी ग्राम ककरधा से राकेश राजपूत के अवैध भंडारण केंद्र से प्राप्त किया गया था।
मामले की जांच के सिलसिले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भितरवार, गौरव दीक्षित ने 16 जनवरी को जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल के साथ मौके पर जांच की और पाया कि घटना सत्य है। जांच में कुल 340 बैग नकली डीएपी बरामद किए गए।
इसके बाद राकेश राजपूत से जब्ती की कार्रवाई की गई। 17 जनवरी को पुलिस थाना चीनोर में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आवश्यक वस्तु अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।