नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग-बगोदर सड़क की चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू
हजारीबाग:एनएच 522 हजारीबाग से बगोदर सड़क चौड़ीकरण के लिए आवश्यक जमीन की मापी और चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ हो गई है। सडक निर्माण कार्य में क्षेत्र की प्रभावित जमीन की गणना का काम किया जा रहा है। एनएच हजारीबाग डिवीजन के एसिस्टेंट इंजीनियर महेश कुमार की अगुवाई में पिपचो से को टाटीझरिया के होलंग. और बिष्णुगढ़ क्षेत्र में जमीन मापी का कार्य किया जा रहा है।एनएच हजारीबाग डिवीजन के एसिस्टेंट इंजीनियर महेश कुमार ने बतलाया कि वर्तमान सड़क पर ही चौड़ीकरण के कार्य किया जाएगा। सडक के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार एनएच-522 सडक को चौडीकरण में 45 मीटर करने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार चौड़ीकरण के लिए जमीन मापी का काम शुरू किया गया है। हजारीबाग से बगोदर (48 किमी) तक फोरलेन सड़क की स्वीकृति मिली है। सडक निर्माण को लेकर जब जमीन की मापी के लिए टीम पहुंची तो मकान और जमीन मालिक की धड़कनें तेज हो गई है। मापी टीम के द्वारा फीता गिराकर मापी की जा रही है। मापी को कॉपी में लिखा जा रहा था। सडक को सीधा करने के लिए किसी साइड अधिक तो कहीं कम जमीन ली जा रही है। सडक किनारे सरकारी जमीन पर अगर किसी का दुकान या मकान बना हुआ है तो अतिक्रमण में आ जाएगा। सड़क चौडीकरण की जद में आने वाले जमीन के मालिक का नाम, पिता का नाम, खाता, प्लॉट और भवन या दुकान का प्रकार आदि लिखा जा रहा है। इस सडक के चौड़ीकरण की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे थे। अब यह सपना सच होने जा रहा है। इस हाईवे के चौड़ीकरण से राहगीरों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। एनएच-दो समेत कई बड़े शहरों को जोडने वाली इस मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग-522 से यात्रियों का सफर सुगम हो जाएगी।