डीएम उमेश मिश्रा की कड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर जनपद में डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि विभाग ने पेस्टीसाइड विक्रेताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुढाना, खतौली और सदर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान कुल 41 दुकानों की जांच की गई। कार्रवाई के तहत 16 नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, और 8 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम
रबी की फसलों में गुणवत्तायुक्त कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डीएम के आदेश पर पेस्टीसाइड निर्माताओं, थोक और फुटकर विक्रेताओं पर यह छापेमारी की गई।

बुढाना क्षेत्र: जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया ने 13 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 4 नमूने लिए और 2 दुकानों को कारण बताओ नोटिस दिया।

खतौली क्षेत्र: जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार ने 18 दुकानों पर छापा मारते हुए 7 नमूने जांच के लिए लिए और 5 दुकानदारों को नोटिस जारी किया।

सदर क्षेत्र: वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ने 10 दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें से 5 नमूने जांच के लिए लिए गए और 1 दुकानदार को नोटिस दिया गया।

डीएम के रडार पर पेस्टीसाइड फैक्ट्रियां
इस अभियान के बाद जनपद की पेस्टीसाइड फैक्ट्रियों पर भी प्रशासन की नजर है। यह कदम किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक उपलब्ध कराने और कृषि क्षेत्र में धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया गया है।

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से विक्रेताओं और निर्माताओं में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment