अपने मकान के छत पर बैठी वृद्ध महिला को बंदरों के झुंड ने किया लुहलुहान गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में कराया गया भर्ती

नित्यानंद तत्व विचार, विनय सिंह (बांदा)

खबर जनपद बांदा के तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जौहरपुर (नीलकंठ के डेरा) का है जहां पर अपने मकान की छत पर समय दोपहर लगभग 1:00 बजे किसी काम के लिए तुलसा सिंह पत्नी स्वर्गीय राम विशाल सिंह उम्र 70 वर्ष गई हुई थी तभी दूसरों के मकान के छत से एक दर्जन बंदरों का झुंड आ गया जिसमें एक बंदर ने तुलसा सिंह के कंधे पर बैठकर उसके सिर में काटने लगा चीख पुकार सुनकर मकान में रह रहे उसकी बहू व बच्चों ने छत पर चढ़कर देखा तो बंदर वृद्ध महिला के सिर पर लिपटा हुआ था महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी और बेहोश होकर गिर गई शोर मचाने पर बंदर भागा और जैसे ही घर वालों को सूचना मिली परिवारजनों द्वारा आनन, फानन में गंभीर घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में भर्ती किया जहां डॉक्टर के द्वारा उसका इलाज चल रहा है ग्रामीणों ने बताया कि यहां बंदरों का आतंक बना हुआ है कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन उन्होंने कहा कि यह कार्य खंड विकास अधिकारीऔर ग्राम प्रधान का है हमारी गाइडलाइन से अलग कर दिया गया है आए दिन कभी जानवरों को कभी छोटे-छोटे बच्चों और राहगीरों को बंदरों के द्वारा घायल कर देना आम बात हो रही है कभी किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है इसलिए ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इनका हांका लगवा करके या पकड़वा करके कहीं दूर जंगलों में छोड़ दिया जाए जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा हो सके।

Leave a Comment