जय बापू जय भीम जय संविधान महु रैली हेतू कांग्रेस का संगठनात्मक बैठक 

अकरम खान पटेल की रिपोर्ट

 

चिचोली: – माननीय जीतू पटवारी अध्यक्ष म.प्र.कमेटी के निर्देशानुसार जय बापू जय भीम जय संविधान महु में आयोजित रैली के संबंध में आदरणीय राजकुमार जी केलू प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्य आथित्य में व आदरणीय हेमंत वागद्रे जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के विशेष आथित्य में तथा आदरणीय डा रमेश काकोड़िया अध्यक्ष आदिवासी जिला कांग्रेस के आथित्य में तथा माननीय नेकराम यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण चिचोली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया /

ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजेश बाबा साहू,दीपक बारस्कर जगदीश आर्य, मनीष आर्य, पूर्व सरपंच माना कुमरे, सुभाष करछले,मोना आर्य ने अपने- अपने विचार रखे /

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा पेन्द्राम ने महिलाओं को अधिक से अधिक संगठन में जोड़ने का अव्हान किया / डा रमेश काकोड़िया ने संविधान निर्माता बाबा साहब पर बारिकी से प्रकाश डाला व उनके विचारों को घर – घर पहुचाने का निवेदन किया/ जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे जी ने जल्द से जल्द बुथ समितियां गठन करने का निर्देश दिये / जिला प्रभारी केलू उपाध्याय ने 27 जनवरी को आयोजित जय बापू जय भीम जय संविधान रैली में शामिल होने हेतू आमंत्रित किया साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर समन्वय समिति गठित करने का निर्देश दिया / मंच संचालन युवा नेता अभिमन्यु यादव ने किया आभार नेकराम यादव ने व्यक्त किया /

कार्यक्रम में श्रीमती सरस्वती काकोड़िया अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती इंदिरा बड़ोदे महिला कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा पटवारी, महेश उइके, रुपेश आर्य भाई साहब,प्रतीक सोनी, दीपचंद धुर्वे पूर्व सरपंच, दल्लू उइके सरपंच, छतरपाल यादव, अर्जुन यादव, प्रहलाद काकोड़िया, अजित वरकड़े, सत्यम वर्टी, नवीन आर्य, श्याम चौकीकर,आनंद झरबड़े अनेको कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment