कल ग्राम सिलारी में भटूआ वालों के परिवार में स्वर्गीय मझले दादा श्री केशर सिंह जी की गंगलजली पूजन

कल ग्राम सिलारी में भटूआ वालों के परिवार में स्वर्गीय मझले दादा श्री केशर सिंह जी की गंगलजली पूजन और शोकसभा में शामिल होकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें,परिवार ने बृहद मृत्यु भोज का आयोजन ना करते हुए श्रद्धांजलि और शोक सभा का आयोजन किया यह शोक सभा सर्व समाज की शोक सभा थी, जिसमें लोधी क्षत्रिय समाज प्रदेश संगठन, राष्ट्रीय संगठन,जिला संगठन के ग्रामीण अध्यक्ष, संभागीय अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, आलोक संघ सहित सभी संगठन के लोग मौजूद रहे, विभिन्न समाजों से समाजसेवी उपस्थित हुए, मृत्यु भोज कुप्रथा निवारण मुहिम जिनके पिताजी के लोधी समाज जिला अध्यक्ष रहते 2018 में शुरू की उनके पुत्र श्री वीरेंद्र सिंह विधायक बंडा, देवरी विधानसभा क्षेत्र के सम्माननीय विधायक पंडित श्री बृज बिहारी पटेरिया जी, श्री जगदीश सिंह लोधी खिरिया लोधी समाज जिला अध्यक्ष ग्रामीण , श्री पूरन सिंह जी अधिवक्ता संभागीय अध्यक्ष लोधी महासभा, श्री जगमोहन सिंह लोधी अधिवक्ता शाहपुर, श्री प्रीतम सिंह लोधी कॉल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लोधी महासभा,श्री राजधार यादव जी, श्री महेंद्र खल्ला जी, श्री संजय चौरसिया जी, श्री अनिल ढ़ीमोले जी, अधिवक्ता श्री उमेश पलिया जी, श्री दामोदर लोधी, श्री मोंटू राजपूत, श्री दशरथ सिंह लोधी शिक्षक, आलोक संघ के मुखिया श्री राजकुमार सिंह लोधी चतुर्भटा शिक्षक, मनोहर लोधी सहजपुरी, बीरेंद्र लोधी सेमराखेड़ी, अरविंद लोधी सिलारी, पुष्पेंद्र लोधी सिलारी, बहादुर लोधी सिलारी,रामकृष्ण लोधी सुरदेही, अरविंद लोधी पटना, रविंद्र भाटिया पटना, महेंद्र सिंह लोधी झमारा, श्री दौलत सिंह दाऊ बिजोरा, सहित सैकड़ों लोगों ने मिलकर के सर्व समाज में व्याप्त मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाएं बंद करने की शपथ ली, सर्व समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, शादियों में फिजूल खर्ची, ये सभी बंद होना चाहिए तभी तभी हम सर्व स्वच्छ समाज की स्थापना कर सकते हैं एक विकसित समाज बना सकते हैं जब समाज विकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा,

ओम शांति ओम शांति ॐ

Leave a Comment