संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
फालना आज दिनांक 19/1/2025 को रविवार को संत महात्माओं के सनातन धर्म के महाकुंभ प्रयागराज स्नान हेतु प्रस्थान करने पर राष्ट्रीय युवा कार्यकारणी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य , राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पडीयार , स्वामी बालमीत मंदिर इंद्रा कॉलोनी फालना के प्रांगण में संतों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया योग गुरु ने समाज को संबोधित करते हुए समाज में शिक्षा नशा मुक्ति संस्कार योग एकता अखंडता बनाए रखने की प्रतिज्ञा दिलाई महाकुंभ प्रयागराज में स्नान हेतु जाने वाले संत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, नारायण नाथ महाराज सुमेरपुर, चेतन नाथ महाराज पनौता, चीतल नाथ महाराज सुमेरपुर, मोतिनाथ महाराज सांड़िया, जीवन नाथ महाराज केरली,कमलागिरी महाराज सोजत, पूरण दास महाराज खिम्मेल, साध्वी गीता बाई, नारायणलाल भोपा, भागवत राम भोपा, तरूण पडीयार, महेश दाणा, पाबूराम सरगरा, सोहनलाल गोरी, सुरेश देवड़ा, गोरधन लाल, पंकज भूरा, दीपाराम, प्रकाश चौहान, विनोद मारू, शंकरलाल, भीमाराम, राजस्थान प्रदेश युवा मिडिया प्रभारी भरत गेहलोत कोसेलाव,ममता चौहान, दमयंती, मुकेश राठौड़, अरविंद मालवीय, मदन लाल अचरसा, मफाराम मारू, रमेश, रतनलाल गेहलोत , डॉ किरण, भावेश दाना, अर्जुन काग, मिश्रीलाल पंवार, मुरली सागर ,हनुमाना राम, रविन्द्र सरगरा,संजय पड़ियार युवा अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी जयंती सरगरा समाज ने हर्ष उल्लास के साथ में मनाई गई
पूरे भारत में मनाई गई और युवाओं को शिक्षा के लिए आगे आने के लिए कहा इस अवसर पर सैकड़ों भाई बहन मौजूद रहे कार्यक्रम से पहले बालमीत मंदिर में साधु संतों ने पूजा अर्चना की गई
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान 9784915665