प्रजापति समाज मोमासर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

प्रजापति समाज मोमासर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान अशोक जी बोबरवाल( प्रजापति हीरोज के प्रदेश अध्यक्ष )व विशिष्ट अतिथि रमेश जी बासनीवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष कुम्हार कुमावत महासभा) रामस्वरूप बासनीवाल (merine chief engineer ) नंदलाल जी बासनीवाल किशनलाल सुवटा (रिटायर्ड आर्मी ) ,आसुराम जी बोबरवाल (अध्यक्ष BPHO) रुपाराम जी नेमीवाल,राजूराम जी कल्डवाल,समेरा राम जी मोरवाल उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में राजकीय सेवा में नवचयनित , विशिष्ट क्षेत्र NEET,CA राष्ट्रपति अवार्ड ) में उपलब्धि प्राप्त व सत्र 2022-23 तथा 2023-24 में कक्षा 10 व 12 में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि बोबरवाल जी ने समाज के समस्त वरिष्ठ बंधुओं, मातृशक्ति व नवयुवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज व जाग्रत समाज ही विकास की आधारशिला है, शैक्षिक क्षेत्र में अग्रसर होकर समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने की जिम्मेदारी नवयुवकों के ही कंधों पर है। विशिष्ट अतिथि रमेश जी व रामस्वरूप जी बासनीवाल ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि अपना समाज न केवल सामाजिक व शैक्षिक क्षेत्र में उन्नति कर रहा है बल्कि राजनैतिक व प्रशासनिक क्षेत्र में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन‌ कर रहा है । किशन लाल जी सुवटा ने शारीरिक क्षेत्र में फिट रहकर अधिकाधिक संख्या में सेना में भर्ती होकर समाज व देश का नाम रोशन करें।
मंच संचालन पवन कुमार व बनवारी लाल ने किया ।
इस कार्यक्रम में नानकराम, भीखाराम , चेतन राम रेवंतराम,पूनमचंद,दिनेश,ओम प्रकाश ,जगदीश, बनवारी लाल, समेराराम, गोमदाराम ,सोहनलाल, भागीरथ बजरंग ,राजूराम, छगनलाल, सीताराम ,जगदीश, प्रहलाद, रेवंत राम ,मानाराम ,भीखाराम, लालू राम ,डूंगर राम,पीथाराम, बनवारी लाल, तोला राम,भंवरारा, छगनलाल हुकमचंद,मूलाराम ,पवन कुमार, परमेश्वर एवं समस्त प्रजापति समाज के नागरिक उपस्थित रहें।
सत्येंद्र राजवंशी, ब्यूरो चीफ बीकानेर

Leave a Comment