तीरथ सिंह यादव
ग्रामपंचायत लिलवां धरवार का है मामला
नमामि गंगे परियोजना के जिम्मेदारो को नहीं है अपनी जिम्मेदारी का ख्याल हर घर जल पहुंचाने के नाम पर खुला बह रहा है पानी
ग्रामीणो के बार बार अवगत कराए जाने पर नहीं निकल रहा है समस्या का समाधान खुला पानी बहने से गांव की रास्ता हुई बुरी तरह प्रभावित संक्रमित बीमारी फैलने का है अंदेशा
महोबकंठ – पनवाड़ी विकाशखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंलवा धरवार का है ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे गांव लिलवां धरवार में भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत हर घर को जल पहुंचाने के लिए जो पाइप लाइन डाली गई है जिसका इस तरह दुर्पयोग किया जा रहा है कि पाइप के चेम्बर खुले छोड़ दिए गए हैं जो की विभाग की घोर लापरवाही साबित हो रही है चेम्बर से खुला पानी बहने से गांव की रास्ता इस तरह खराब हो गई है कि रास्ते से ग्रामीणों को निकलना दुर्लभ हो रहा है व खुले चेमबर के द्वारा दूषित पानी ग्रामीण पीने को मजबूर हैं इससे संक्रमित बीमारी फैलने का अंदेशा है ग्रामीणों के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों को बार बार अवगत कराया पर समस्या वही जस की तस बनी हुई है ग्रामीण रामसेवक पाल जानकी, चंद्रभान मनोज श्रीवास ने माननीय जिला अधिकारी महोबा को शिकायत कर ग्राम पंचायत में टूटे पड़े चेम्बर की जांच कराए जाने की मांग की दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय जिससे समस्या का निराकरण हो सके