संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
पाली. अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा समाज महासभा दिल्ली रजि. के मुख्य संरक्षक गोरधनलाल आरआई के निर्देश पर संजय पडिहार राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने कमल कुमार जोगी निवासी पाली (आऊवा) को राजस्थान प्रदेश युवा प्रवक्ता नियुक्त
किया है। जिससे समाजबंधुओं में खुशी की लहर है तथा गणमान्य लोगों ने कमल का स्वागत किया। इस मौके रमेश माताजी गुडा, विजयराज चौहान, अरविन्द मालवी, रमेश गिरादडा, मिश्रीलाल पंवार तथा समाजबंधु मैं समाज के युवाओं के साथ हमेशा उनका मार्गदर्शन बनकर समाज बंधुओ व संगठन ने राष्टीय युवा अध्यक्ष का आभार व्यक्त कर हर्ष जताया मौजूद रहे।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली