ब्यूरो चीफ – राकेश मित्र
पखांजूर, कांकेर छत्तीसगढ़
नर नारायण मेला 2025 भगवान भरोसे चल रहा है पांच एकड़ जमीन पर फैला विशाल मेला क्षेत्र में आग से बचाव हेतु कोई भी साधन उपलब्ध नहीं है।
यहां पर बताते चलें कि प्रयागराज कुंभ मेला परिसर पर आग लगने कि घटना वर्तमान में घटित हुई परन्तु वहां पर मौजूद अग्नि शमन व्यवस्था होंने के कारण कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो पाई, परन्तु नर नारायण मेला 2025 पखांजूर में न ही अग्नि शमन की कोई व्यवस्था है एवं शासन प्रशासन ने भी इसकी व्यवस्था नहीं की है ।यहां पर कभी भी किसी भी प्रकार कि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित हो सकता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन की होगी।
देखने वाली बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर मेला आयोजन समिति द्वारा भी किसी भी प्रकार से आग से बचाव हेतु कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है यह सीधे तौर पर नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है,शासन प्रशासन इस प्रकार के आयोजन में मुक दर्शक बनी हुई है और किसी बड़े दुर्घटना का इंतजार करती हुई नजर आ रही है।इस प्रकार के बड़े आयोजन में शासन प्रशासन बीना सुरक्षा पैमाने के कैसे अनुमति प्रदान करती है। बीना अग्नि शमन व्यवस्था के मेला आयोजन सीधे तौर पर नियमों को ताक पर रखकर बेकुसूर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।