खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने ए0एन0एम0/जी0एन0एम0 एवं एम0पी0डब्लू को फूड फोर्टिफिकेशन के विषय में जानकारी दी

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने ए0एन0एम0/जी0एन0एम0 एवं एम0पी0डब्लू को फूड फोर्टिफिकेशन के विषय में जानकारी दी

हजारीबाग:अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डाॅ0 शशि जयसवाल के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग, प्रकाश चन्द्र गुग्गी के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में ए0एन0एम0/जी0एन0एम0 एवं एम0पी0डब्लू को फूड फोर्टिफिकेशन के विषय में जानकारी एवं लाभ के साथ-साथ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण,नई दिल्ली के अभियान ईट राइर्ट इंडिया के तहत अपने रोजमर्रा के खाने में अधिक मात्रा में तेल, चीनी एवं नमक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा अपने खाने में तेल, चीनी एवं नमक की सिमित मात्रा में उपयोग करने की नसीहत दी गई।

Leave a Comment