सरस्वती पूजा मनाने को लेकर हजारीबाग प्रेस क्लब की हुई बैठक, कमिटी का गठन

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

सरस्वती पूजा मनाने को लेकर हजारीबाग प्रेस क्लब की हुई बैठक, कमिटी का गठन

हजारीबाग। सरस्वती पूजा मनाने को लेकर हजारीबाग प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रेस क्लब भवन में बैठक की। अध्यक्षता हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया, जबकि संचालन सचिव विस्मय अलंकार ने किया। बैठक के दौरान गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। सरस्वती पूजा के सफल संचालन के लिए कमिटी का भी गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें दीपक सिंह को समिति का अध्यक्ष, सागर कुमार को सचिव और सीतेश तिवारी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। मौके ओर हजारीबाग प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष राजकुमार गिरी शानू, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन सोनी, गौरव प्रकाश, उमेश पांडे, भास्कर उपाध्याय, कुणाल सिंह, प्रदीप सिन्हा, अभिषेक पांडे, सुशांत सोनी, शशांक शेखर सिंह, पीयूष मिश्रा, रवि सिंह, रंजन चौधरी, सुमंत शाहा, अनुज सिन्हा, रूपांशु चौधरी, रवि शर्मा, अविरल बिहारी लाल, अनिल कुमार, भावेश मिश्रा, उमेश चौबे, एजाज आलम, भाव्या कुमारी समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।

Leave a Comment