तहसील समाधान दिवस में कुल 147 शिकायत है दर्ज की गई,

तहसील समाधान दिवस में कुल 147 शिकायत है दर्ज की गई,

4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया,

राजस्व विभाग की 66, पुलिस विभाग की 8, विकास विभाग की 11, स्वास्थ्य विभाग की शून्य शिक्षा विभाग की शून्य, अन्य 62 शिकायत दर्ज की गई।

 

मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी

 

 

अजय कुमार शेर सिंह पैमाइश करने के संबंधमें, अजीत सिंह राशन कार्ड बनवाने के संबंधमें, नीतीश चौहान अवैध कब्ज खंबा हटवाने के संबंधमें . प्रीति कुमारी चोरी की शिकायत दर्ज करने के संबंधमें, अंकुर सैनी जगदीश प्रसाद अतिक्रमण के संबंधमें, सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जिला अधिकारी मेरठ को पत्र के माध्यम से मांग की गई पूर्व में भी सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस हो या उप जिलाधिकारी मवाना या अधिशासी अधिकारी को मवाना कस्बे में जनित में जनता की मांग को देखते हुए अंतिम यात्रा वाहन की मांग की गई है पूर्व में बोर्ड में प्रस्ताव पास कर कर अंतिम यात्रा वाहन बनाने का प्रस्ताव पूर्ण बोर्ड ने पास कर दिया था लेकिन उसे प्रस्ताव पास होने के बाद क्या हुआ जो आज तक भी अंतिम यात्रा वाहन नहीं बना मवाना कस्बे से बिजनौर जिले में बैराज पर सब लेकर जाना पड़ता है, गढ़मुक्तेश्वर भी कुछ लोग अपने को लेकर जाते हैं लेकिन नगर पालिका परिषद मवाना ने कागजों में प्रस्ताव पास कर मीडिया के माध्यम से दैनिक जागरण अमर उजाला हिंदुस्तान आदि अन्य पेरो में खबर को चकवा कर आईटीआई सीढ़ी कर ली लेकिन आज तक भी पटल पर नहीं लाया गया, जैसे ही सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट ने डीएम मेरठ को पत्र दिया तो तुरंत ही डीएम महोदय ने अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार को बुलाकर अंतिम यात्रा वाहन बनवाने के लिए निर्देश दिया।

 

सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जिला अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सोपा और बताया महाभारत कालीन हस्तिनापुर का भी विकास अयोध्या की तर्ज पर हो सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जनित्र में मांग की गई कौरव पांडवों की भूमि हस्तिनापुर का भी विकास अयोध्या काशी की तर्ज पर किया जाए सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट मांग करता है ज्ञापन देने वालों में अंकुर सनी उर्फ राजा भैया विपिन नागर आरके विश्वकर्मा विजय फौजी अमित उपाध्याय अनुराग फौजी गगनदीप पाल रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे, विनोद कुमार गुप्ता मंदिर की कब्जे की जमीन को मुक्त करने के संबंध में, दिनेश कुमार रामबाग विद्युत मी ठीक करने के संबंधमें, महेशचंद, रजिया बेगम अनीश किठौर नाम दर्ज करने के संबंध में, अंत में डीएम मेरठ ने सभी उपस्थित अधिकारियों को 10 दिन में शिकायतों का निस्तारण कर 15 दिन से पहले पहले पोर्टल पर या आईजीआरएस पर चढ़ाने के निर्देशदिए।

 

आईजीआरएस के बारे में भी प्रत्येक विभाग को 15 दिन से पहले पहले सभी शिकायतों का 10 दिन के अंदर-अंदर निस्तारण कर आइजीआरएस पोर्टल पर डालें अन्य अधिकारियों को भी जिसकी सूचना दें शिकायतकर्ता से मौके पर पहुंचकर उसे जानकारी लें और उसके आसपास के दो लोग हवाओं के साइन भी कारण जिससे स्थलीय संरक्षण भी हो जाएगा और काम भी सही तरह से होगा, सरकारी स्कूलों की जानकारी की बीसीएल 132 सरकारी स्कूल 132 प्राइवेट स्कूल 50 जो रजिस्टर्डहैं, 2:00 तक तहसील समाधान दिवस में शिकायतें चुनी गई।

 

मवाना तहसील समाधान दिवस में डीएम मेरठ विजय कुमार, एस एस पी मेरठ, जिला चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया, एडीएम ई बलराम सिंह, जिला विकास अधिकारी मेरठ, उप जिलाधिकारी मवाना प्रतिक्षा सिंह, तहसीलदार मवाना रणविजय सिंह, एबीएसए आशा चौधरी, पुलिस क्षेत्र अधिकारी अभिषेक पटेल, नायब तहसीलदार अंकित तोमर, नायब तहसीलदार सचिन कुमार, नायब तहसीलदार नीतेश सैनी मवाना, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार आदि संबंधित विभाग के अधिकारी यो ने फरियादियों की फरियाद सुनी,।

 

मवाना मेरठ संवादाता आरके विश्वकर्मा,

 

तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या सुनी गई

Leave a Comment