एट टोल प्लाजा पर वाहन चालकों हेतु नि:शुल्क हेल्थ चेकअप एवं आँखों की जाँच हेतु किया गया शिविर का आयोजन

उरई(जालौन) एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार ने चालक/ परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक:
“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत आज मुख्य परियोजना प्रबन्धक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सौजन्य से एट टोल प्लाजा पर वाहन चालकों हेतु निशुल्क हेल्थ चेकअप एवं आँखों की जाँच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में महंत गुरु प्रसाद शर्मा, जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद उरई, राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, के. के. शुक्ला, वरिष्ठ टोल प्रबन्धक, आटा टोल प्लाजा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच से राजेश कुमार निरंजन, जितेन्द्र कुमार, टोल प्लाजा स्टाफ से पंकज कुमार पाल, दीपेन्द्र भार्गव, अफजल खान, देवेश शुक्ला, भोला सिंह, जगदीश महेश्वरी, सतेन्द्र कुमार, दीपक यादव, मथुरा प्रसाद, शिवप्रकाश तोमर की अहम भूमिका रही। उक्त शिविर में 63 चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य व नेत्र की जाँच की गयी कम दृष्टि वाले चालक व परिचालकों को निःशुल्क चश्मा वितरण भी किये गये। राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा उपस्थित समस्त चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। उपस्थित सभी जनों को वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु एवं समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा यह भी अवगत कराया गया कि भारत सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। उपरोक्त के दृष्टिगत हम सभी की जिम्मदारी है कि हम स्वयं भी जागरुक हों और दूसरों को भी जागरुक करने हेतु आग्रह करें। जिससे सड़क दुघर्टनाओं में कमी आ सके । अन्त में टोल प्लाजा प्रबन्धक व स्टाफ के सहयोग से अनेकों वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया।विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा सतेन्द्र कुमार प्रवर्तन सिपाही व होमगार्ड के सहयोग से जोल्हूपुर मोड़ पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत बिना हेलमेट के वाहन का संचालन करने के अभियोग में 15 चालान, बिना सीट-बेल्ट के वाहन का संचालन करने में 10 चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने के अभियोग में 10 चालान एवं गलत दिशा वाहन का संचालन करने के अभियोग में 05 चालान किये गये। साथ समस्त चालकों व आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा हेलमेट व सीट-बेल्ट एवं वाहन के समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी और यातायात के नियमों का पूर्ण पालन करने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया गया ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment