स्कूलो के समय भारी वाहन होंगे प्रतिबंधित : उपजिलाधिकारी देवबंद
छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूलों के समय में बन्द रखेंगे मिट्टी खनन: भट्टा संचालक संजीव कुमार
तल्हेडी बुजुर्ग भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने तल्हेडी बुजुर्ग चौकी पर धरना प्रदर्शन करने का प्रशासन को अल्टिमेटम दिया।
भाकियू तोमर गुट के देवबंद तहसील अध्यक्ष अनुज चौधरी के। नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खनन सम्बंधित वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए तल्हेडी बुजुर्ग चौकी पर नारेबाजी करते हुए प्रशासन को आगामी 26 जनवरी को विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए चेतावनी दी है। प्रदर्शन के दौरान अनुज चौधरी ने कहा कि विगत कई महीनों से मिट्टी के खनन में चल रहे ट्रैक्टर ट्राली और गन्नों में संचालित ओवरलोड वाहनों को स्कूलों के समय रोक लगाने के लिए तल्हेडी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया गया था। उनका आरोप है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से मिट्टी के खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके कारण पूर्व में कई लोग इन वाहनों का शिकार हो चुके। लेकिन उसके बावजूद भी वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई है जिसको लेकर प्रशासन के विरुद्ध गणतंत्र दिवस के दिन भाकियू तोमर के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट होंगे और तल्हेडी बुजुर्ग चौकी का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इन वाहनों पर स्कूलों के समय अंकुश नहीं लगाया तो हाईवे पर बैठकर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा,जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा। कस्बे में स्थित कृष्णा ब्रिक्स फील्ड के संचालक संजीव कुमार का कहना है कि मिट्टी के बिना भट्टो का संचालन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शासन से मिट्टी की परमिशन लेकर ही कार्य किए जाते हैं जिससे सरकार को भी राजस्व का लाभ होता है। लेकिन बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों के समय सुबह 8 से 10 बजे ओर दोपहर 2 से 4 बजे तक मिट्टी के खनन का कार्य नहीं किया जाएगा। उधर देवबंद उपजिला अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि पुलिस प्रशासन को मिट्टी से भरे वाहनों और गन्नों में संचालित ट्रैक्टर ट्रालियों को स्कूलों के समय प्रतिबंधित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़