प्रेमीका के घर वालों से परेशान होकर की आत्महत्या, मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रामगंगा विहार सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल के पास स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का वेयरहाउस है,यहां वेयर हाउस के सिक्योरिटी गार्ड ने फंदा लगाकर जान दे दी, मरने से पहले सिक्योरिटी गार्ड ने एक सुसाइड नोट लिखा, इसके बाद स्मार्ट सिटी के वेयरहाउस में ही फंदे पर लटक गया। सुबह ड्यूटी चेंज करने पहुंचे दूसरे गार्ड ने साथी सिक्योरिटी गार्ड की बॉडी फंदे पर लड़की देखी तो उसने अपने सुपरवाइजर और पुलिस को सूचना दी,यहां रामगंगा विहार में सी एल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल के पास स्मार्ट सिटी का वेयरहाउस है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने अमर भास्कर को बताया ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव कुंडेश्वर का रक्षित चौहान पुत्र सोमपाल सिंह इस वेयरहाउस में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, शुक्रवार सुबह उसने वेयरहाउस का कमरा अंदर से बंद करके तार का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रक्षित (24 साल) के शव को फंदे से नीचे उतारा, इसके पहले फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया । फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटा लिए है, उसके बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना पर परिवार में मातम पसर गया, परिजनों ने पुलिस को बताया कि 5 महीने पहले ही रक्षित ने स्मार्ट सिटी की वेयरहाउस में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी शुरू की थी, वह चार बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस का कहना है कि मरने से पहले रक्षित ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें अफेयर के चलते सुसाइड की बात कही है।
मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट