मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान समापन आयोजन पर शेष हितग्राहियों को किया गया हितलाभ वितरण

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान समापन आयोजन पर शेष हितग्राहियों को किया गया हितलाभ वितरण,
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर निगम में हुआ आयोजित,

कटनी।शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत दिनांक 11 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई।इसी क्रम में आज 27 जनवरी को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का समापन कार्यक्रम नगरपालिक निगम कार्यालय के मेयर इन काउन्सिल हाल में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत शेष हितग्राही जो छूट गये थे, उन्हें महापौर प्रीति संजीव सूरी पार्षद,अधिकारियों द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण कर हितलाभ दिया गया।अभियान के तहत कुल 1539 आवेदन में से 1516 का निराकरण करते हुए पात्रों को शासकीय योजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया।
इसके साथ ही मा.मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य मे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सांवेर, जिला इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मेयर इन काउन्सिल सभाग्रह में देखा एवं सुना गया।
कार्यक्रम में आयुक्त नीलेश दुबे,संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा,डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी,पार्षद शकुंतला सोनी,सुखदेव चौधरी,ईश्वर बहरानी,उमेन्द्र अहिरवार,पूर्व पार्षद चोखे भाई,जिला पंजीयक पंकज कोरी,तहसीलदार बी.के मिश्रा,उपायुक्त पवन अहिरवार,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक,सहा यंत्री आदेश जैन,अनिल कांबले,समाजसेवी विनीत जायसवाल,प्र कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल सहित हितग्राहियों की उपस्थिति रही।।

Leave a Comment