खबर सहारनपुर मंडल से
एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल बड़ी आक्रामकता की मुद्रा में कम समय में ही घटना करने वाले अपराधियों को मुठभेड़ में गोली का जवाब गोली से देकर घटना करने वाले अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर पुलिस का इकबाल बुलंद करने का काम जारी रखे हुए
मुजफ्फरनगर।एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल बड़ी आक्रामकता की मुद्रा में कम समय में ही घटना करने वाले अपराधियों को मुठभेड़ मैं गोली का जवाब गोली से देकर घटना करने वाले अपराधी को मुठभेड़ में घायल कर पुलिस का इकबाल बुलंद करने का काम जारी रखे हुए हैं तो वही अपने कर्तव्य बखूबी निर्वहन करते हुए यह दिखाया कि अगर अपराधी किसी घटना को अंजाम देगा तो वह सीधा जेल जाएगा और आज भी एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन पर चलाये जा रहें अपराधियो के खिलाफ अपराध उन्मूलन अभियान में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल व उनकी टीम ने मात्र कुछ घंटे में ही घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त के दोनों पैरों में गोली मारकर उसको व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया हैं।
अवगत कराना है कि दिनांक 28.01.2025 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस को अग्रसैन विहार में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही थाना नई मण्डी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल पर गोली लगने से घायल 02 लोगों को बिना देर किये उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी तथा घायल दूसरे व्यक्ति का उपचार चल रहा है। इस संबंध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 टीम गठित की गयी थी।आज दिनांक 29.01.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस की उपरोक्त घटना करने वाले अभियुक्तों से भोपा रोड पर मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई सूक्ष्म जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त घायल हुआ है तथा एक अन्य अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से दिनांक 28.01.2025 को की गई फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल व तमंचा मय कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद की गई है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।वही उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण ने जानकारी दी।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़