अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ के. पी. सिंह के कैमोर थाना प्रांगड़ में आयोजित विदाई समारोह में उमड़ा सैलाब

इंडियन टीवी न्यूज़ ,कैमोर श्याम गुप्ता की रिपोर्ट

अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ के.पी.सिंह के बालाघाट ट्रांसफर के बाद थाना कैमोर में अनुविभागीय श्री सिंह का भव्य विदाई समारोह मंगलवार को कैमोर थाने में आयोजित किया गया , कार्यक्रम की शुरुआत में S.D.O.P के. पी.सिंह द्वारा मां सरस्वती के तैलय चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया ,तत्पश्चात थाना प्रभारी कैमोर अरविंद चौबे के द्वारा श्री सिंह का पुष्प गुच्छ और साल और श्री फल देकर सम्मानित किया जिसमें बाद उपस्थित जानो द्वारा भी एस.डी.ओ.पी का स्वागत किया गया तत्पश्चात सर्वप्रथम सभी ने अनुविभागीय अधिकारियों के कार्यकाल की सराहना की साथ ही और उनकी समाज सेवा और कार्य की तत्परता की भी प्रशंसा की थाना प्रभारी कैमोर अरविंद चौबे द्वारा इस अवसार पर कहा गया कि ये हमारे लिए स्वभाग्य की बात है कि हमें ऐसे अनुविभागीय अधिकारी के साथ काम करने का अवसार प्राप्त हुआ जो अपने कार्य को लेकर हमेशा तत्पर रहते है, इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कहा गया कि भले हो मै पद में बड़ा हु लेकिन चारों ही थाना के थाना प्रभारी मुझसे अनुभव के कही बड़े है , और उनके माध्यम से भी मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला इस अवसर पर भाजपा मंडल प्रतिनिधि गुरदीप सिंह वेदी ने कहा कि तबादले सरकारी अधिकारियों की ड्यूटी का हिस्सा है जिससे कभी न कभी प्रत्येक अधिकारी को गुजरना ही पड़ता है । इस मौके पर अधीनस्थ तीनों थानों के थाना प्रभारी क्रमशः कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे, विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा, बरही थाना प्रभारी एवं कैमोर के पूर्व थाना प्रभारी सुदेश कुमार समन सहित तीनों ही थानों के पुलिस स्टाफ एवं बरही, विजयराघवगढ़ एवं कैमोर पत्रकार , नगर के जनप्रतिनिधियों , क्षेत्र के व्यापारियों, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही,

Leave a Comment

13:52