नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
संविधान और खतियान दोनों बचाना हम लोगों की प्राथमिकता: भुवनेश्वर प्रसाद मेहता
हजारीबाग : खतियानी चौक जेपीएम अस्पताल के समीप 76 गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता थे। जिसमें मेहता ने कहा कि आज भारतवर्ष 76 में गणतंत्र दिवस के रूप में मना रही है, और इस संविधान को बनाने में उस समय के राजनेता एवं विधिवेत्ताओ ने कठिन मेहनत कर संविधान को बनाया। संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन लगे, और आज के लोगों ने संविधान का छेड़छाड़ कर आम जनता के अधिकार एवं हक को चीन का काम कर रहे है। वहीं झारखंड में भी 1932 की खतियान न लागू कर यहां के सत्ताधारी दलों को झारखंड के खतियानी लोगों को हक अधिकार देने का काम करना चाहिए। यदि इस प्रकार के काम नहीं किया जाता है। तो हम सभी लोगों के लिए संविधान और खतियान बचाने की काम प्राथमिकता के रूप में लेना होगा। इसके लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करना पड़ेगा। वहीं सभा की अध्यक्षता करते हुए जेपीएम अस्पताल के डायरेक्टर ऐके मेहता ने कहा कि संविधान के 76 वे साल में एक तिहाई भाग भी काम नहीं हो पाया है ,और आज भी भारतवर्ष में सामंतवादी लोगों का सत्ता चल रहा है। यह बहुत दुख की बात है। वही 25 साल बीत जाने के बाद भी झारखंड अलग राज्य होने के बावजूद 1932 का खतियान एवं आरक्षण नीति को न लागू कर सरकार यहां की जनता को ठगने का काम कर रही है । आम जनों को 1932 का खतियान का लाभ नहीं मिल रहा है। यदि 1932 का खतियान झारखंड सरकार द्वारा न लागू किया गया। तो खतियानी परिवार इस पर आंदोलन करेगी जिसमे आम जनता का भी अपार सहयोग रहेगा। मौके पर खतियानी परिवार के महासचिव मोहम्मद हकीम, मोहम्मद आशिक मोहम्मद फखरुद्दीन, सुनीता कच्छप,सुनीता टोप्पो, अशोक राम, शंकर कुमार, महेश विश्वकर्मा, अमन कुमार, नागेश्वर मेहता, मोहम्मद आलम, अनवर हुसैन, प्रदीप मेहता, समसुद्दीन नगीना सिंह,दसरथ शाह,रीता देवी,अजय मेहता,रामचंद्र मेहता,हरि प्रजापति,ऐनुल हक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।