निर्माण कार्य में गुणवत्ता से न करें समझौता एवं अपने आस-पास रखें स्वच्छता: निगमायुक्त श्री संघ प्रिय

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से न करें समझौता एवं अपने आस-पास रखें स्वच्छता: निगमायुक्त श्री संघ प्रिय

निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर ली विभागों की जानकारी

 

ग्वालियर दिनांक 29 जनवरी 2025- नवागत निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने नगर निगम के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया तथा विभिन्न विभागों की जानकारी प्राप्त की। बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, श्री मुनीश सिंह सिकरवार, श्री अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य सभी विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने अधिकारियों से कहा कि हम सभी एक परिवार के रुप में मिलकर ईमानदारी, पूर्ण निष्ठा, मेहनत एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें। जिसे जो कार्य दिया जाए समय पर पूर्ण करें। निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि शहर की स्वच्छता के लिए सभी मिलकर कार्य करें।

इसके साथ ही निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने निर्देशित किया कि हितग्राही मूलक योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और आम नागरिक किसी कार्य के लिए परेशान न हो। साथ ही आमजन से विनम्र होकर बात करें और उनकी समस्याओं का उचित निराकरण भी करायें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया जहां भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वहां गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। संबंधित अधिकारी प्रोपर मॉनिटरिंग करे। साथ ही जहां निर्माण कार्य होता है उस स्थल का चयन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर करें। जिससे आमजन को उसका लाभ मिल सके।

सूचना क्र./171/

Leave a Comment

14:19